नई दिल्ली. तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना को घर का बना खाना चाहिए. इतना ही नहीं जेल की चारदीवारी में उसे और भी कई तरह की सहूलियतें चाहिए. नीरज बवाना ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक (सुपरिंटेंडेंट) को अर्जी भेजकर इन चीजों की मांग रखी हैं. इसके मुताबिक बवाना ने कहा है कि जेल में 'समय बिताने और मानसिक संतुलन कायम रखने' के लिए ये चीजें जरूरी हैं. बवाना की मांगों में घर का बना खाना (नॉन वेज), आई पॉड, एफएम रेडियो जैसी चीजें शामिल हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बवाना को स्पष्ट बता दिया गया है कि जैल मैनुअल के मुताबिक कैदियों को इन चीजों की इजाजत नहीं है. जेल अधीक्षक ने कथित रूप से बवाना से कहा कि समय काटने के लिए वो जेल की इन-हाउस रेडियो सेवा ले सकता है. जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करते हुए कहा, 'नीरज बवाना ने पूर्व में टेलीविजन और फोन दिए जाने की मांग रखी थी. उसने इसके लिए कोर्ट में भी अपील की थी. जेल मैनुअल में टेलीविजन और फोन कॉल की सुविधा का प्रावधान है. लेकिन हम उसे घर से बना नॉन वेज खाना या आई पॉड या एफएम रेडियो की इजाजत नहीं दे सकते.'
अधिकारी ने कहा कि बवाना ने कोर्ट के जरिए जेल प्रशासन को भेजी अपनी अर्जी में कहा कि वो मांसाहारी है और जेल का खाना खाने से उसकी सेहत पर असर पड़ रहा है. तिहाड़ जेल में कैदियों को केवल शाकाहारी खाना परोसा जाता है.
तिहाड़ के जेल नंबर दो में नीरज बवाना को अलग सेल में रखा गया है
अप्रैल 2015 में दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना को अप्रैल 2015 में गिरफ्तार किया था. मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले बवाना के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली और जमीन कब्जा करने के दर्जनों केस दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद उसे तिहाड़ की जेल नंबर दो में अलग सेल में रखा गया है.
गिरफ्तार होने से पहले, बवाना बाहरी, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली में रंगदारी और वसूली कारोबार चलाता था. वर्ष 2014 में पुलिस ने उसकी मां और दो भाइयों को अवैध हथियारों के साथ दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था.