आप जानते है की हमारे देश में सर्वशक्तिमान प्रधानमंत्री होते हैं प्रधानमंत्री अपने कार्य करने के लिए आजाद है मगर ऐसा नही हैं प्रधानमन्त्री के ऊपर भी राज करने वाला व्यक्ति,समुदाय,समूह होते है जिनके अनुसार प्रधानमंत्री कार्य करते है। वे दबाव समूह कहलाते हैं
दबाव समूह की परिभाषा:-
दबाव समूह वास्तव में एक ऐसा माध्यम है । जिनके द्वारा समान हित वाले व्यक्तिसार्वजनिक मामलों को प्रभावित करने का प्रयत्न करते हैं । इस अर्थ में ऐसा कोई समूह जो प्रशासकीय और विधायी दोनों ही प्रकार से राजनीतिक अधिकारियों को सरकार पर नियन्त्रण प्राप्त करे हेतु कोई प्रयत्न किये बिना ही प्रभावित करना चाहता है , वह दबाव समूह कहलायेगा ।