आने वाले हफ्ते भारत के लिए और भी महत्वपूर्ण : डॉ. हर्षवर्धन

HMN:


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अंधेरे के के बादल में हमेशा उम्मीद की किरण होती है. मौजूदा परिस्थिति में आत्मबल को ऊंचा रखना आवश्यक है, ताकि हम इससे बाहर निकल सरें और फीनिक्स की तरह विजयी हो पाएं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत दुनिया के उन पहले देशों में शामिल है जिसने चीन में 7 जनवरी को होने वाले पहले कोरोनो वायरस मामले की खबर पर प्रतिक्रिया दी थी.


हमने अपने विशेषज्ञ समूह के साथ बैठक में 8 जनवरी को काम करना शुरू किया. 17 जनवरी को, हमने स्वास्थ्य परामर्श जारी किए. उन्होंने कहा कि भारत में 400 जिले ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है.



ANI

@ANI
 #WATCH Bihar isn't in so much trouble right now,but definitely,Maharashtra is in a bit of trouble,particularly Mumbai&also Karnataka. But I was happy to see confidence of 3 Secys&more particularly when Maharashtra Secy said with confidence 'we'll take care of it': Health Minister



5:59 PM - Apr 15, 2020

174 people are talking about this
जिन इलाकों में कोरोना का फैलाव ज्यादा है हम वहां पर अच्छे से काम कर रहे हैं.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगले 2-3 हफ्ते भारत के लिए ज्यादा कठिन होने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कोरोना के मामले पर काबू पा लिया गया है. लेकिन दिक्कत महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए है. लेकिन इनमें कोरोना से लड़ कर जीतने का जज्बा है.