ATN:पालघर में दो संत और एक ड्राइवर की भीड़ द्वारा हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। शिवसेना के राज्यसभा सांसद के अनुसार गृहमंत्री अनिल देशमुख ने पता लगते ही सख्त कदम उठाया। राज्यसभा सांसद को जब केंद्रीय गृह मंत्रालय से रिपोर्ट तलब करने के बाबत पूछा गया, तो कहा कि वह केंद्र कर सकता है।
इसमें केवल वह राज्य से यथा स्थिति की जानकारी मांगता है। इसके बाद जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस समेत अन्य वक्तव्य पर पूछा गया तो शिवसैनिक का स्वाभिमान जाग गया।
शिवसेना के इस वरिष्ठ नेता का कहना है कि शिवसेना के इतने बुरे दिन नहीं आ गए कि हमें भाजपा से हिंदुत्व सीखना पड़े? भाजपा जिस हिंदुत्व की पाठशाला में छात्र है उसके प्रधानाचार्य बाला साहब ठाकरे रहे हैं और शिवसेना उनकी वारिस है।