अर्नब गोस्वामी के हमले को बताया ड्रामा, कहा- '25 हजार में कोई भी कार पर पत्थर फिकवा सकता है...'

HMN:छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की शिकायतों पर एक टीवी समाचार चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। इसके बाद बीती रात अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी सामिया गोस्वामी पर मुंबई में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया है। अर्नब पर हुए इस हमले पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर एक्टर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया दी है। कमाल ने इसको ड्रामा बताया है।


कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान  बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।


केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं


कमाल ने एक के बाद के ट्वीट किए हैं। कमाल ने एक ट्वीट में लिखा है कि मेरे प्रिय अर्नब  गोस्वामी कांग्रेस का लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन प्लीज उस कार पर हमले के उर नाटक को रोकें। मुंबई में 25 हजार में कोई भी अपनी कार पर पत्थर फिकवा सकता है। 50 हजार में कोई भी जुलूस निकलवा सकता है। पब्लिक को पागल मत समझो दोस्त