अर्णब गोस्वामी को तुरंत किया जाना चाहिए गिरफ्तार: मप्र कांग्रेस सचिव मौलाना उमर कासमी

ATN:भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस सचिव मौलाना उमर कासमी ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी को पालघर की घटना को सांप्रदायिक रंग देने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल पर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।


कासमी ने कहा, अर्णब गोस्वामी पत्रकारिता के नाम पर सांप्रदायिक हिंदुत्ववादी अजेंडा चला रहे है। उन्होने कहा कि पालघर मामले की जांच में साफ हो चुका है कि ये मामला कतई सांप्रदायिक नहीं है। बावजूद इस पूरे मामले को सांप्रदायिक बनाने की अर्णब की कोशिश शर्मनाक है।


उन्होने कहा कि अर्णब गोस्वामी पत्रकारिता के साथ-साथ अपनी नैतिकता भी खो चुके है। देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की सम्मानित अध्यक्ष के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग उनके मानसिक संतुलन खोने की सबसे बड़ी निशानी है।


कांग्रेस नेता ने कहा कि अर्णब गोस्वामी और उनके चैनल के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके साथ रिपब्लिक टीवी का भी लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए। उन्होने कहा, पत्रकारिता की आढ़ में ये खुली गुंडागर्दी चलने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।