दिल्ली में 3 और हॉटस्पॉट सील, अब तक 33 इलाके पूरी तरह बंद

ATN:


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना वायरस  (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने तीन और हॉटस्पॉट (Hotspot) सील कर दिए हैं। इसमें ए-30 मानसरोवर गार्डन, रजौरी, गली नंबर 1 से 10 मकान, नंबर 1 से 1000 सी ब्लॉक जहांगीरपुरी और देवली एक्सटेंशन शामिल हैं। दिल्ली में कोई 33 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है।



ANI

@ANI
 Delhi: A-30 Mansarovar Garden area of Rajouri wears a deserted look, Police barricading done after it was included in the list of 33 containment areas in the union territory. #Coronavirus


इन जगहों पर कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता। किसी भी तरह की आवाजाही नहीं कर सकता। इससे पहले बुधवार को दिल्ली सरकार ने 21 जगहों को सील कर दिया था। शुक्रवार को 7 और एरिया को सील किया गया। इन क्षेत्रों में आना जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। ना कोई यहां आ सकता है और ना ही कोई जा सकता है। इन क्षेत्रों में जरूरी सामान भी स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उपलब्ध करवाया जाएगा।


 


कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के खतरे को देखते हुए सील किए गए 33 हॉट स्पॉट (Hotspot) के अंदर रहने वालों को जरूरी सामानों की कमी महसूस ना हो, स्थानीय प्रशासन इसका पूरा ख्याल रख रहा है। वॉट्सएप ग्रुप बनाने के साथ इस जोन में रहने वालों को आधा दर्जन से अधिक चिन्हित दुकानदारों की लिस्ट मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि इन इलाकों में रहने वालों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है।