ग्वालियर में वार्ड 28 की जनता को नहीं मिल रहा राशन ,राशनकार्ड वितरित केन्द्रों पर लगे ताले ,जनता हो रही है भुखमरी से परेशान

ATN: ग्वालियर


*वार्ड 28 की जनता को नहीं मिल रहा राशन ,राशनकार्ड वितरित केन्द्रों पर लगे ताले ,जनता हो रही है भुखमरी से परेशान:-*
          थाटीपुर क्षेत्र/ वार्ड 28में सहकारी राशन की दुकानों पर लगे है ताले जिस तारीख को राशन बांटने की बोलकर नहीं खोलते राशन वितरण की दुकान दुकान क्रमांक38पर क्षेत्रीय जनता ने आक्रोशित शब्दों में कहा कि राशनकार्ड धारको को घर घर राशन पहुंचाने पर भी नहीं मिल रहा राशन कही तो तीन चार बार राशन मिल गया कही एक बार भी नहीं मिला वार्ड 28के पार्षद को संपर्क करने पर बोल रहे है 1200 आटे के पैकट बटवा दिये लेकिन यहां गरीब जनता को एक भी कट्टे राशन नहीं मिल पाया बार बार फोन लगाने पर मना कर देते है पार्षद टमोटिया जी कहते है बंट चुका राशन वार्ड के कुछ क्षेत्र में शासन की आपूर्ति वाहनों द्वारा वितरण पर मोहल्लों में दबंगी से शक्लदेखी से बटं रहा है 10किलो  आटा के पैकिट
            परेशान हुये क्षेत्रवासियों ने थाटीपुर थाने पर भी पहुंचकर
राशन ना मिलने का कारण थाना प्रभारी को बताया थाना प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों को देखकर उनकी सूची बनाकर तहसीलदार जी सूचना देकर वापिस लौटा दिया और कहा राशन जब मिलेगा तभी आना वरना अभी घर जाओ  कोई विकल्प ना पाकर क्षेत्रीय लोगों ने वार्ड 24के पार्षद को घेरकर सारा वृत्तांत बताया उनके द्वारा नगरनिगम अध्यक्ष द्वारा एवं मौके पर पहुंचे तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि शासन द्वारा राशन बांटे जाने की सूचना जिला कलेक्टर आदेशानुसार आपको न्यूज पेपर   में प्रकाशित
दे दी जायेगी तभी राशन लेने आये फालतू की अफवाहों पर घर  से  बाहर ना निकलें ।