ATN:नई दिल्ली – कोरोना वायरस नाम से इस वक्त दुनिया का बच्चा-बच्चा वाकिफ नजर आता है। जनवरी से चीन में फैलना शुरू हुआ यह वायरस पिछले तीन महीनों में लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। 210 देशों तक पहुंचकर अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका यह वायरस सवा लाख से ज्यादा जान भी ले चुका है, लेकिन अब भी दुनिया के 15 ऐसे देश हैं, जहां कोरोना अपनी पहुंच नहीं बना पाया है। इन देशों में उत्तर कोरिया जैसा देश भी शामिल है। दुनिया के सात महाद्वीपों में से कोरोना वायरस छह महाद्वीपों तक पहुंच चुका है। सिर्फ अंटार्कटिका ही एकमात्र ऐसा महाद्वीप है, जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं पाया गया है। लेकिन इसके अलावा 15 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना नहीं पहुंचा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1.37 लाख को पार कर गई है। ऐसे में इन 15 देशों में कोरोना न पहुंचना हैरानी भरा है।
यहां नहीं कोरोना
क्या है संक्रमण न फैलने की वजह
इन देशों में कोरोना न फैलने की सबसे पहली वजह बड़ी सीधी सी है और वह है कम जनसंख्या। इन 15 देशों में से ज्यादातर छोटे द्वीप समूह हैं। ये द्वीप उतने मशहूर भी नहीं कि यहां सैलानियों का तांता लगा रहता हो। ऐसे में यहां बिना नियम बनाए सोशल डिस्टेंसिंग होती रही है।
नॉर्थ कोरिया में नहीं पहुंचा वायरस
अकसर मिसाइल टेस्ट के लिए चर्चा में रहने वाला नॉर्थ कोरिया कोरोना वायरस संकट से बचा हुआ है। चीन से सीमा लगी होने के बावजूद ऐसा होना चौंकाता भी है। खुद को कोरोना फ्री घोषित करते हुए कोरिया बताता रहा है कि उसने वक्त पर उन सभी सड़क, समुद्र और हवाई रास्तों को बंद कर दिया था, जहां से कोरोना आ सकता था। कोरिया सरकार की मानें तो उन्होंने कोई केस न आने के बावजूद क्वारंटाइन-बेड आदि की पूरी व्यवस्था की थी।