ATN:उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में होम क्वारंटीन किया गया युवक मौज-मस्ती के लिए बाहर घूम रहा था। पुलिस जब युवक के घर जांच के लिए पहुंची तो वह लापता मिला। पूछताछ करने पर परिजन भी गोलमोल जवाब देने लगे।
पुलिस ने युवक की कॉल डिटेल व लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि युवक घर में रुकता ही नहीं है बल्कि बाहर घूमते रहता है। छानबीन के बाद युवक के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन व कोविड-19 जैसी महामारी को समाज में फैलाने का खतरा पैदा करने का मामला दर्ज कर लिया है।
सदर बाजार थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक सदर बाजार के कुरैश नगर में 26 साल के फैजान नामक युवक को चार अप्रैल से 18 अप्रैल तक घर पर क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया था। पुलिसकर्मियों ने फैजान से सख्ती से घर में रहने और बाहर न निकलने के लिए कहा था।
बुधवार को पुलिस की टीम उसके घर पहुंची तो वह घर से गायब था। पड़ोसियों ने बताया कि अक्सर फैजान घर से बाहर निकलता है। पुष्टि करने के लिए फैजान के मोबाइल की डिटेल भी निकलवाई गई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।