ATN:
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी बहस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने पर रिपब्लिक टीवी के संपादक व एंकर अर्णब गोस्वामी सुर्खियों में छा गए हैं। सोशल मीडिया पर गोस्वामी को लेकर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग अर्णब गोस्वामी की टिप्पणी को सही करार दे रहे हैं, तो कुछ गलत बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने बिना किसी का नाम लिए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि वह एंकर की टिप्पणी से खुश नहीं हैं और इसके लिए कानून को अपना काम करने की बात कर रही हैं।
Azmi Shabana
✔
@AzmiShabana
When freedom of speech becomes poisonous and inflammatory the law must take its course in dealing with it according to the Constitution.Its not for individuals to resort to violence as revenge!
अपने ट्वीट में वह लिखती हैं, 'जब अभिव्यक्ति की आजादी जहरीली और भड़काऊ बन जाए तो कानून को संविधान के मुताबिक अपना काम करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को अपने प्रतिशोध को लेने के लिए हिंसक आश्रय नहीं लेना चाहिए।' साफ है कि शबाना का इशारा अर्णब गोस्वामी की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर है।
बता दें कि अर्णब गोस्वामी के खिलाफ यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इसके साथ ही एंकर ने भी अपने ऊपर हमले के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया है। इसके साथ ही इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है। साफ है कि मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा ने अर्णब गोस्वामी पर हुए हमले की निंदा की है।