ATN:कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ राजौरी का मानसरोवर गार्डन भी
जहांगीरपुरी का सी ब्लॉक, देवली एक्सटेंशन भी हुए सील
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद के कारण सरकार सख्त हो गई है. शनिवार की देर शाम तीन और इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन इलाकों में किसी को भी आने या जाने की इजाजत नहीं होगी.
जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, उनमें राजौरी, जहांगीरपुरी और देवली के इलाके शामिल हैं. राजौरी के A-30 मानसरोवर गार्डन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक और देवली एक्सटेंशन को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
जहांगीरपुरी सी ब्लॉक के मकान नंबर 1 से 1000 (गली नंबर एक से 10) को सील किया गया है. इन इलाकों में सख्ती बरती जाएगी. इससे पहले शनिवार की सुबह ही पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके को सील करने के आदेश दिए गए थे. जिलाधिकारी ने यह आदेश इलाके की 13 मस्जिदों से 102 लोगों को निकाले जाने और इनमें से 52 में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिए हैं.