ATN:अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद महानगर पालिका में विपक्ष के पू्र्व नेता व कांग्रेस के सीनियर लीड़र बदरुद्दीन शेख का कोरोना वायरस से निधन हो गया है। वे 51 साल के थे। रविवार देर रात एसवीपी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना वायरस की रिपोर्ट पोजीटिव आने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। वे पिछले कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे। करीब एक सप्ताह तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद शेख की रविवार रात मौत हो गई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बदरुद्दीन शेख
गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता जयराजसिंह ने बताया कि बदरुद्दीन शेख कांग्रेस के बड़े नेता थे उनके निधन से कांग्रेस को गुजरात में बड़ा धक्का लगा है। वहीं कांग्रेस के नेता शंक्तिसिंह गोहिल ने बदरुद्दीन शेख की मौत पर ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया।