किसका मोहरा है विनय दुबे? लॉकडाउन में बांद्रा की मस्जिद के पास जुटे थे सैकड़ों, गिरफ्तार

ATN:


महाराष्ट्र में प्रवासियों को सरकार के ख़िलाफ़ भड़काकर इकट्ठा करने वाले इस शख्स के बारे में ज्ञात हो कि ये शाहीन बाग में हुए एंटी सीएए प्रदर्शनों में भी गया था। जहाँ इसने न केवल भाषण दिया था बल्कि अभद्र टिप्पणी भी की थी।



प्रवासी मजदूरों को उकसाकर सड़कों पर लाने वाला विनय दुबे गिरफ्तार
देश में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आने के बावजूद कल बांद्रा व मुंब्रा में एकत्रित हुई हजारों प्रवासी मज़दूरों की भीड़ ने पूरे राष्ट्र को हिला कर रख दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को बल का प्रयोग करके व मजहबी नेताओं को अल्लाह का हवाला देकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ना। इस संबंध में नवी मुंबई पुलिस ने विनय दुबे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। विनय पर आरोप है कि वह 18 अप्रैल को कुर्ला में प्रवासी मजदूरों के बड़े आंदोलन की धमकियाँ पुलिस को दे रहा था। इसके अलावा उसकी एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें वे न केवल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के ख़िलाफ़ ह़़जारों प्रवासियों को भड़काता दिखा बल्कि सरकार को चेतावनी देता भी नजर आया।


पुलिस का कहना है कि विनय दुबे को अभी औपचारिक रूप से मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 117, 153 A, 188, 269, 270, 505 (2) और महामारी रोग अधिनियम की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया गया है। अब उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।



ANI

@ANI
 #UPDATE Vinay Dubey has been formally arrested by Mumbai police now, under IPC sections 117, 153 A, 188, 269, 270, 505 (2) and Section 3 of The Epidemic Diseases Act. He will be produced before a local court later today. #Maharashtra https://twitter.com/ANI/status/1250224862746025985 …



ANI

@ANI
Replying to @ANI
#UPDATE Maharashtra: Vinay Dubey who was detained in Airoli for threatening a huge protest by migrant labourers in Kurla, Mumbai on 18th April, was taken to Bandra station by Mumbai Police.


808
8:13 AM - Apr 15, 2020
Twitter Ads info and privacy
265 people are talking about this
वहीं, विनय दुबे के फेसबुक पर पोस्ट की गई वीडियो में उसे कहने सुना जा सकता है कि वह उत्तर प्रदेश तक प्रवासियों की पदयात्रा का नेतृत्व करने जा रहा है। इसलिए अगर, लोग उसका साथ देना चाहते हैं, तो वे उससे व्हॉट्सअप पर संपर्क करें। इसके अलावा विनय अपनी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और केंद्र सरकार की आलोचना करता दिखा। उसने लॉकडाउन के संबंध में केंद्र सराकर को अल्टीमेटम दिया कि या तो वे 14 और 15 अप्रैल तक सभी परेशानियों का निवारण करें वरना वो 20 अप्रैल से पदयात्रा शुरीू करू देगा।


उल्लेखनीय है कि अपनी वीडियो में युवक ने केवल महाराष्ट्र के प्रवासियों को सड़कों पर आने के लिए नहीं उकसाया बल्कि पूरे देश के प्रवासियों से लॉकडाउन को खारिज करने की माँग की। उसने वीडियो में बार-बार दोहराया कि भूख से मरने से अच्छा है कि कोरोना से मर जाया जाए। दुबे ने अपनी वीडियो में मजदूरों को इस बात का भी आश्वासन दिया पदयात्रा के दौरान वह सभी लोगों के खाने-पीने का ध्यान रखेगा। उसने प्रवासियों को उकसाते हुए कहा कि उनके पास सिर्फ दो विकल्प शेष हैं- या तो वह जहाँ हैं वहाँ भूख से मर जाएँ या फिर अपने परिवार तक पहुँच जाएँ, क्योंकि उनके घरों में उनके बच्चे, उनके माता-पिता, पत्नी व उनका गाँव उनका इंतजार कर रहा है।



बता दें, विनय की एक वीडियो यूट्यूब पर भी 14 अप्रैल को डाली गई थी। जिसमें वह प्रवासियों से अपील करता दिखा कि वह निकलकर बाहर आएँ और लोक मान्य तिलक टर्मिनस पर एकत्रित हों। गौरतलब हो कि सिर्फ़ मुंबई ही नहीं, इस वीडियो में उसने पूरे देश के प्रवासियों से अपने आसपास के रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होने की बात की। उसने कहा कि लोग लाखों की तादाद में आएँ और केंद्र व राज्यसरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करें। अपनी वीडियोज में उसने बालासाहेब ठाकरे के प्रति प्रेम भी व्यक्त किया। साथ ही महाराष्ट्र सीएम को उसकी माँगों पर ध्यान देने की नसीहत दी। उसने कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो शिवसेना के लोग उनकी बातों पर ध्यान देते।


महाराष्ट्र में प्रवासियों को सरकार के ख़िलाफ़ भड़काकर इकट्ठा करने वाले इस शख्स के बारे में ज्ञात हो कि ये शाहीन बाग में हुए एंटी सीएए प्रदर्शनों में भी गया था। जहाँ इसने न केवल भाषण दिया था बल्कि अभद्र टिप्पणी भी की थी। अब इस मामले में इसका नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि महाराष्ट्र मंत्री अनिल देशमुख इसे निजी तौर पर जानते हैं।



SwaG
@swanandgangal
 Alert Alert Alert!!!


After Today's Shocking bandra incidence...This person Vinay Dubey is appealing labours to gather at Kurla Terminus on 18th of April.


I think Hon. HM Of State @AnilDeshmukhNCP knows him personally@DGPMaharashtra @MahaCyber1 pls look in to this matter


1,530
8:19 PM - Apr 14, 2020
Twitter Ads info and privacy
1,446 people are talking about this