ATN:कोरोना वैरियर्स के सम्मान में उतरे समाज सेवी - शैलेन्द्र सिंह दीपू
जहां एक तरफ पुलिश प्रशासन , डॉक्टर , पैरामेडिकल स्टाफ अपनी पूरी ताकत से जिम्मेदारी निभा रही वही इसी मुहिम में बिजली विभाग भी पूरी सख्ती से अपने कार्य का निर्वाहन कर रही है आज समाजसेवी शैलेन्द्र सिंह दीपू ने विधुत विभाग को सम्मान व उनका उत्साह वर्धन किया
इस मौके पर विधुत विभाग के एस डी ओ श्री संजय त्रिवेदी जी , जेई राजेश जी ,जेई आशुतोष जी समेत संमस्त स्टाफ मौजूद रहा शैलेन्द्र सिंह दीपू ने उनके कार्य को सम्मान दिया व उनका उत्साह वर्धन किया श्री त्रिवेदी जी ने सभी लोगो के सम्मान को सराहा और बोले हमारा पूरा स्टाफ पूरी लगन से लोगो की सेवा करता रहेगा इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह दीपू समाज सेवी श्री रजनीश शुक्ला सुधीर शुक्ला कुणाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे
कोरोना वैरियर्स के सम्मान में उतरे समाज सेवी - शैलेन्द्र सिंह दीपू