मध्य प्रदेश-गांव में 10 कोरोना पॉजिटिव, जांच के लिए पहुंची मेडिकल टीम को धमकी देकर लौटाया

ATN:रायसेन।भोपाल से सटे रायसेन जिले में भी कोरोना के 26 केस सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें ज्यादातर लोग जमाती हैं। 26 में 10 केस अल्ली गांव के हैं, साथ ही इस गांव के कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। मेडिकल टीम इस गांव में सर्वे के लिए पहुंची तो ग्रामीणों ने धमकी देकर लौटा दिया। साथ ही गांव के अंदर घुसने से भी मना कर दिया।



मेडिकल टीम के सदस्यों ने इस बात की जानकारी वरिषठअधिकारियों को दे दी है। वहीं, जिले के सीएमएचओ इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नहीं होने की बात कर रहे हैं। अल्ली गांव में 10 लोग कोरोना से पॉजिटिव हैं। सीएमएचओ ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में से 57 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 16 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगलवार को भी 3 में से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मेडिकल टीम को लौटा दिया



अल्ली गांव में बुधवार को फिर से मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंची थी। ग्रामीणों ने बिना सैंपल दिए ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटा दिया। ग्रामीणों को गांव में मेडिकल टीम पहुंचने की खबर लगी तो वे लोग गांव के बाहर जमा हो गए। टीम के किसी भी सदस्य को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया गया।



मेडिकल टीम के प्रमुख डॉक्टर सुरेश यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने गांव में घुसने नहीं दिया, साथ ही हमारी टीम को धमकी भी दी। उसके बाद हम लोग बिना सैंपल लिए ही वहां से वापस लौट आए। जिले के सारे वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। हमें गांव में घर-घर जाकर सर्वे करना था। साथ ही पॉजिटिव मरीजों के परिजनों से बात करनी थी।




डॉक्टर ने कहा कि गांव के 200 लोगों ने आकर हमारी टीम को घेर लिया। मगर कोई जांच के लिए तैयार नहीं हुआ। साथ ही कहने लगा कि अग जांच शुरू की तो परिणाम भुगतना होगा।