ATN:मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में चिंताजनक हालात बनते दिख रहे हैं।
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मध्यप्रदेश के 2 संभागों सहित पांच जिलों को लेकर येलो अलर्ट सरकार की ओर से जारी कर दिया गया है।
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच देश के विभिन्न राज्यों में मौसम ने करवट लेने शुरु कर दी है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
यहां जारी किया गया अलर्ट...
चंबल, रीवा संभाग के अलावा ग्वालियर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ व दतिया को लेकर ये येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दरअसल अगले 24 घंटों में चंबल रीवा संभाग सहित पांचों जिलों में मौसम विभाग के अनुसार गरज चमक के साथ कहीं कहीं तेज हवा चलने की संभावना है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में मौसम विभाग (सरकारी विभाग) की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दूसरी ओर विभाग की ओर से ही ग्वालियर, चंबल, शहड़ोल व रीवा संभाग के साथ ही राजगढ़, विदिशा, सागर,शाजापुर, नीमच, आगर , टीकमगढ़, छतरपुर व मंदसौर जिलों में कहीं कहीं वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है।
वहीं इससे पहले रविवार रात होते ही राजधानी भोपाल के मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला, इस दौरान जहां हवाएं ठंडक ली हुईं थी, वहीं दिन की अपेक्षा इनका तापमान काफी कम महसूस किया गया।
वहीं दूसरी ओर देश के जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तरी प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बौछारें अगले 24 घंटों के दौरान पड़ने की संभावना बताई जा रही है। ये संभावना रविवार को मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक निजी कंपनी की ओर से जताई गई है। माना जा रहा है इस दौरान राजस्थान के भागों में धूलभरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश की भी संभावना है।
यही नहीं, आगामी 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरी छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम से भी अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं।