ATN:इंदौर। मध्यप्रदेश में भी कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से शुरू हो गया है। इंदौर में अरविंदो मेडिकल कॉलेज में रविवार को दो कोरोना के मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया गया। पांच दिन के भीतर इन मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में परिणाम देखने को मिलेंगे और परिणाम सकारात्मक रहते हैं तो यह पद्धति मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी रविवार शाम को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट करके केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को सूचित किया है कि प्रदेश में आपके निर्देशानुसार इस थेरेपी का शुभारंभ हो गया है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह कोरोना से निपटने में बेहद कारगर साबित होगी।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पहल पर ही मध्यप्रदेश उन राज्यों में शुमार हुआ है, जहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज प्लाज्मा धैरेपी से किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मांग की थी कि मध्यप्रदेश में अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर इस थैरेपी के माध्यम से मरीजों का इलाज करना चाहते हैं, जिस पर हर्षवर्धन ने कहा था कि वे केवल भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद को मेल करके यह सूचित कर दें कि वे सभी आवश्यक गाइड लाइनों का पालन करेंगे और उन्हें अपने आप अनुमति मिल जाएगी। नरोत्तम मिश्रा की पहल रंग लाई और प्रदेश में इस थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो गया है।