ATN:नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संकट के बीच डॉक्टर-नर्स, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी सबसे आगे कोविड 19 संक्रमण से मुकाबला कर रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि आग इन कर्मियों की कोरोना संक्रमण के मौत हो जाती है, तो उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने अब इसको मुद्दा बना लिया है। उन्होंने दावा किया है कि MCD महिला सफाईकर्मी की मौत कोरोना से हुई है, ऐसे में केजरीवाल अपने वादे को पूरा करते हुए एक करोड़ रुपये मुहैया कराए।
अपने ट्वीट में आजाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने लिखा है, 'दिल्ली नगर निगम के शाहदरा क्षेत्र में कार्यरत महिला सफाईकर्मी "दया वाल्मीकि" की महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। @ArvindKejriwal जी से निवेदन है कि घोषणा के अनुसार मृतक परिवार के साथ खड़े होकर 01 करोड़ की सम्मान राशि के साथ शहीद का दर्जा दिया जाए।'
देखना होगा कि केजरीवाल इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं। सबसे पहली बात तो यह देखने की होगी कि सफाईकर्मी "दया वाल्मीकि" की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। फिर क्या वह भाजपा शासित एमसीडी कर्मियों के लिए भी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देते हैं।
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद अब सियासी दल बना चुके हैं और ऐसे में वह दलित और मुस्लिमों से जुड़े मुद्दे जोर-शोर से उठा रहे हैं। खास बात यह है कि वह भाजपा और आम आदमी पार्टी को भी लगातार निशाना बना रहे हैं। सियासी पंडितों की मानें तो चंद्रशेखर अब अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। वह ऐसे मुद्दे उठाकर एक तीर से दो निशाने साध रहे