ATN:नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच मंगलवार को एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। देश के अतिसुरक्षित राष्ट्रपति भवन परिसर में भी अब कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। परिसर में रहने वाले एक सफाईकर्मी के रिश्तेदार को टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अब यहां रहने वाले 100 से ज्यादा परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है।
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति भवन परिसर में रहने वाले सफाई कर्मचारी के रिश्तेदार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन एस्टेट क्वॉर्टर में रहने वाले व्यक्ति की मां की कुछ दिन पहले दिल्ली स्थित बीएल कपूर अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक उसकी मां प्रेसिडेंट इस्टेट के बाहर रहती थी। जब उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला, उसके सभी रिश्तेदारों को क्वारेंटाइन में भेज दिया गया और सभी का COVID-19 टेस्ट भी कराया गया। हालांकि टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
हालांकि सफाई कर्मचारी की मां की मौत के बाद शुरुआत में करीब 25 परिवार को सेल्फ आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया। लेकिन अब करीब 100 परिवार को सावधानी बरतते हुए सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वो सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।