ATN:नई दिल्ली: देश में लागू लॉकडॉउन के बीच ये फोटो महाराष्ट्र के एक शहर से सामने आए हैं, जहां पुलिस जवान 300 साल पुराने एक रेडलाइट एरिया में भूख से परेशान सेक्सवर्कर्स के लिए खाना लेकर पहुंचे और उन्हें अपने हाथों से बांटा. बता दें कि नागपुर में अब तक 25 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके है जिसमें से एक की मौत हो चुकी है..
नागपुर पुलिस के जवान शहर के 300 साल पुराने रेडलाइट इलाके गंगा जमुना पहुंचे और सेक्स वर्कर्स के घरों के दरवाजों तक खाने के पैकेट पहुंचाए. बता दें कि रेडलाइट इलाके में रहने वाली सेक्स वर्कर्स आर्थिक तंगी और लॉकडाउन के चलते बुरी हालात में हैं और अपना पेट तक नहीं भर पा रहीं हैं. ऐसे में नागपुर पुलिस उनकी मदद के लिए सामने आई है..