संप्रदाय, भाषा और सीमाएं नहीं देखता कोरोना, एकजुटता जरूरी:PMमोदी

ATN:कोरोना को लेकर पीएमओ ने किया ट्वीट
देश में बीमारी से अब तक 507 लोगों की मौत
PM मोदी ने की एकजुटना दिखाने की अपील
कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक बार फिर एकजुटता दिखाने की अपील की गई है. पीएमओ ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के हवाले से कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति नहीं देखता है. कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं भी नहीं देखता है. इसलिए एकता और भाईचारा बनाए रखने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में हम सब एकजुट हैं.


 


https://twitter.com/PMOIndia/status/1251839308085915649?s=20