ATN:राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार की जनसंपर्क इकाई ‘पत्र सूचना कार्यालय’ (पीआईबी) से शुक्रवार को कहा कि वह खबरों में तब्लीगी जमात प्रकरण से पूरे मुस्लिम समुदाय को न जोड़े। इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा कि पीआईबी यह सुनिश्चित करे कि तब्लीगी जमात प्रकरण पर मीडिया में सही तस्वीर पेश की जाए।
इस मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के संयुक्त सचिव डेनियल रिचर्ड्स की ओर से पीआईबी के प्रमुख महानिदेशक केएस धतवालिया को पत्र लिखा गया। रिचर्ड्स ने पत्र में यह भी कहा है कि तब्लीगी जमात के लोगों पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस प्रकरण को मुसलमानों से जोड़ना और पूरे मुस्लिम समुदाय को जिम्मेदार ठहराना गलत और अवांछित है।