UP मे क्वारनटीन में मांगी बिरयानी? जमाती बोले- दाल-रोटी भी घर से मंगा रहे

ATN:उत्तर प्रदेश के रामपुर में तबलीगी जमात से जुड़े 16 लोगों को क्वारनटीन किया गया है. इन लोगों को रामपुर के टांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में रखा गया है. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा है कि जमाती बिरयानी और नॉनवेज मांग रहे हैं.



बता दें कि दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने की वजह से काफी लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. एहतियात के तौर पर मरकज में गए काफी लोगों को क्वारनटीन किया गया है



रामपुर के जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने जमातियों पर आरोप लगाया है कि ये लोग नॉन वेज और बिरयानी मांग रहे हैं. गौरव ने यह भी कहा कि लॉक डाउन में इस तरह की डिमांड करना अपराध है. हालांकि, जमातियों ने इन आरोपों को झूठा बताया है.



क्वारनटीन किए गए तबलीग जमात के लोगों का कहना है कि अधिकारी झूठे आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि वे जो दाल रोटी खाते हैं, वह भी उनके घर से आती है.


 


 


जमातियों का यह भी आरोप है कि उन्हें पानी भी खरीदकर पीना पड़ता है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा के प्रभारी डॉ राम जी लाल ने कहा कि क्वारनटीन किए गए 6 लोग मरकज में गए थे, जबकि अन्य लोग उत्तर प्रदेश में ही थे.


 


जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि टांडा सीएचसी में क्वारनटीन किए गए लोग खाने में चिकन बिरयानी और नॉन वेज जैसी चीजों की डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वक्त पूरे देश में लॉक डाउन है और इस वक्त जो जरूरी चीज है वह मुहैया कराई जा रही है. ऐसे वक्त में इस तरह की डिमांड करना अपने आपमें अपराध है.



वहीं, रामपुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर सुबोध कुमार ने बताया कि क्वारनटीन किए गए कुछ लोग अस्पताल प्रशासन से बिरयानी की मांग कर रहे थे. लेकिन इस वक्त लॉकडाउन होने की वजह से ये डिमांड पूरी करना संभव नहीं है.



तबलीग जमात से जुड़े मोहम्मद अरशद को भी यहां क्वारनटीन किया गया है. अरशद ने कहा कि हमें यहां कुछ भी नहीं मिल रहा है. खाना भी हमारे घर से आ रहा है. हम सिर्फ दाल-रोटी खा रहे हैं.



अरशद ने कहा कि दाल-रोटी हमारे घर से ही आती है. यहां तक कि पानी भी हमें मंगाकर पीना पड़ रहा है. हमने किसी भी तरह की बिरयानी की डिमांड किसी से नहीं की है. ये आरोप झूठे हैं