वानरों को फल खिलाने व उनको राहत पहुंचाने के लिए समाज सेवको ने एक अच्छी पहल

ATN:पूरी दुनिया को इस कदर चपेट में लिया है कि तमाम देशों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। भारत में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है, जो 3मई तक जारी रहेगा। इस पूरे समय के दौरान न केवल देश के आम जन को परेशानी हो रही है, बल्कि सड़कों-गलियों में घूमने वाले आवारा जानवर भी भूख-प्यास से परेशान हैं। ऐसे में जानवरों से प्यार कर ने वाले बहुत से लोग अपने-अपने स्तर पर उन्हें खाना-पानी देने की व्यवस्था कर रहे हैं। कुछ एनजीओ भी इस काम में लगे हुए हैं। कुछ लोग लॉकडाउन में इजाजत लेकर आवारा जानवरों को खाना खिला रहे हैं और कुछ लोग छुप-छुप कर।


समाज सेवक उतरे वानर सेना की सेवा में 
आज भँवरेस्वर मंदिर (निगोहां छेत्र ,) में वानरों को फल खिलाने व उनको राहत पहुंचाने के लिए समाज सेवको ने एक विषेस पहल की समाज सेवक श्री कुणाल श्रीवास्तव श्री रजनीश शुक्ला व सुधीर शुक्ला जी अकेला टाइम्स और हिंंदूूूमत समाचार 



कोरोना वायरस के चलते यहां लोगो का आवागमन बाधित है इस लिए इसका असर वानरों पर भी पड़ा है इसी को देखते हुए मदद को सामने आए समाज सेवक



जानवरों से प्यार करने वाली मेनका गांधी ने खुद भी सभी से ये आग्रह किया हुआ है कि वह लॉकडाउन के दौरान आवारा जानवरों के खाने-पीने की व्यवस्था करें। बता दें कि मेनका गांधी हमेशा ही जानवरों के भले की बात करती हैं और उन पर किसी भी तरह का अत्याचार करने वाले के खिलाफ भी खड़ी होती हैं।