2 साल तक चलेगी कोरोनावायरस की महामारी, लोग कर लें तैयारी- रिपोर्ट

ATN:कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में रिसर्च (research) चल रही है. इसको लेकर कई तरह की रिपोर्ट (report) सामने आई है. अब एक नए रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की महामारी दो साल तक चलेगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना की महामारी तब तक कंट्रोल नहीं की जा सकेगी, जब तक कि दुनिया की करीब दो तिहाई आबादी में इसकी प्रतिरोधक क्षमता नहीं विकसित हो जाती है.




एक्सपर्ट के एक ग्रुप ने ये रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महामारी कम से कम दो साल तक चलेगी. एक्सपर्ट ने बताया है कि इसका संक्रमण ऐसे लोगों के जरिए भी फैल रहा है, जिसमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होते हैं. इसलिए इसे इंफ्लुएंजा की तरह कंट्रोल नहीं किया जा सकता है.



हाल के वर्षों में इंफ्लुएंजा की तरह की महामारी पूरी दुनिया में फैली है. लेकिन इस बार मामला अलग है.



यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा की सेंटर फॉर इंफेक्शुएस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी ने ये रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के संक्रमित मरीज बीमारी के लक्षण आने से पहले दूसरे लोगों को ज्यादा संक्रमित करते हैं. ये इस महामारी की खतरनाक बात है.



रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में लॉकडाउन लगाया गया है. सरकारों ने कड़े कदम उठाए हैं. बिजनेस और अर्थव्यवस्था ठप पड़ा है. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा वायरस संक्रमण के मामले फिर सामने आएंगे.



रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी दोबारा लौटकर आएगी और ऐसा साल 2022 तक चलता रहेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारों को ये सोचना चाहिए कि ये महामारी इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाली है.



लोगों को महामारी के बार-बार आने के लिहाज से खुद को तैयार कर लेन चाहिए. ये अगले दो वर्षों तक चलता रहेगा.


 


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हो सकता है कि इस साल के आखिर में महामारी की वैक्सीन आ जाए. लेकिन ये बहुत कम मात्रा में उपलब्ध होगी.