भारत में 24 घंटे में 2487 नए केस, 83 लोगों की मौत; संक्रमितों का आंकड़ा 40,000 के पार

ATN:नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2487 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,263 हो गई. वहीं एक दिन में 83 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1306 हो गई है. देश भर में कोविड-19 (Covid-19) के 28,070 एक्टिव केस हैं. अब तक 10,887 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.



भारत में रविवार तक कोविड 19 के 10 लाख से अधिक टेस्‍ट (Covid 19 tests) किए जा चुके हैं. सरकार द्वारा बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों के हिसाब से भारत के हालात काफी बेहतर हैं. भारत के अलावा जो 5 अन्‍य देश कोविड 19 के 10 लाख से अधिक टेस्‍ट कर चुके हैं, उनमें भारत के लिहाज से संक्रमण के मामले कहीं अधिक हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार देश में मृत्‍यु दर भी अन्‍य देशों की तुलना में कम है. यह 3.2 फीसदी है. अगर इस आकंड़े को जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो हर एक लाख लोगों में सिर्फ 0.09 लोगों की की मौत हो रही है.


 


 



कल से शुरू हो रहा लॉकडाउन का तीसरा चरण


देश भर में कोरोना वायरस के मद्देनजर 25 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का तीसरा फेज सोमवार से शुरू हो रहा है जिसमें जोन के आधार पर लोगों को विभिन्न प्रकार की छूट दी जाएगी. ये लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा.


 


 


राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के सोमवार से शुरू हो रहे तीसरे चरण में और अधिक छूट दी जाएगी, लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में पाबंदियां जारी रहेंगी ताकि कोविड-19 के खिलाफ अब तक हासिल की गई उपलब्धियां बेकार न हो जाएं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.



संक्रमण के खतरे के हिसाब से बनाए गए जोन


कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के आधार पर पूरे देश को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है-- ‘रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन’. लॉकडाउन 3.0 चार मई से लेकर 17 मई तक है. देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल तक था, जिसे बाद में बढ़ा कर तीन मई तक कर दिया गया था.



केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक चाहे कोई भी जोन हो, वहां हवाई, रेल, मेट्रो यात्रा ; सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन ; स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान ; होटल एवं रेस्तरां सहित आतिथ्य सत्कार सेवाएं बंद रहेंगी.



(भाषा के इनपुट सहित)