दूसरे देशों की तुलना में कोरोनावायरस से लडने में भारत की स्थिति बेहतर.

ATN:नई दिल्‍ली. देश-विदेश में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले रविवार को भारत में 40 हजार के करीब पहुंच गए हैं. देश में अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में लॉकडाउन को कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के प्रसार को रोकने के लिए काफी कारगर उपाय के रूप में देखा जा रहा है. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण भारत में अन्‍य देशों की तुलना में कम केस सामने आ रहे हैं. भारत में रविवार तक कोविड 19 (India covid 19) के 10 लाख से अधिक टेस्‍ट (Covid 19 tests) किए जा चुके हैं. ऐसे में अगर 10 लाख टेस्‍ट कर चुके 5 अन्‍य बड़े देशों की तुलना भारत से करें तो हमारे देश की स्थिति काफी ठीक है. वहींं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार देश में मृत्‍यु दर भी अन्‍य देशों की तुलना में कम है. यह 3.2 फीसदी है.


 



दूसरे देशों से बेहतर आंकड़े


भारत के अलावा जो 5 अन्‍य देश कोविड 19 के 10 लाख से अधिक टेस्‍ट कर चुके हैं, उनमें भारत के लिहाज से संक्रमण के मामले कहीं अधिक हैं. भारत में 39,980 केस हैं. अमेरिका भी 10 लाख टेस्‍ट कर चुका है, वहां संक्रमण के 1,64,620 केस सामने आ चुके हैं. वहीं जर्मनी में 73,522 केस सामने आ चुके हैं. स्‍पेन में 2,00,194 केस सामने आ चुके हैं. तुर्की में कोविड 19 के अब तक 1,17,589 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इटली में 1,52,271 मामले सामने आए हैं. इस लिहाज से भारत की स्थिति ठीक है


भारत में मृत्‍यु दर भी दूसरे देशों से कम


भारत के लिए एक अच्‍छी खबर ये भी है कि मृत्‍यु दर के लिहाज से भी देश की स्थिति अन्‍य देशों की तुलना में ठीक है. इस मामले में भारत ने दक्षिण कोरिया, चीन, रूस और अमेरिका सबको पीछे छोड़ दिया है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने जारी किए हैं. भारत में कोरोना से मौत की दर सिर्फ 3.2 फीसदी है. यानी कोरोना से संक्रमित सौ लोगों में से 4 से भी कम लोगों की मौत हो रही है. अगर इस आकंड़े को जनसंख्या के आधार पर देखा जाए तो हर एक लाख लोगों में सिर्फ 0.09 लोगों की की मौत हो रही है.


चीन को भी पीछे छोड़ा


कोरोना संक्रमण को रोकने में हर जगह दक्षिण कोरिया की तारीफ हो रही है. लेकिन भारत ने मौत की दर में उसे भी पीछे छोड़ दिया है. कोरिया में 10780 संक्रमित मरीजों में से अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी यहां मौत की दर 2.3 फीसदी है. जबकि हर एक लाख लोगों में 0.48 फीसदी की मौत हो रही है. भारत के बाद चीन में सबसे कम मौत की दर है. यहां 83959 मामलों में से 5.5 फीसदी लोगों की मौत हो रही है. जबकि जनसंख्या के हिसाब से ये आंकड़ा 0.33 फीसदी पर बैठता है.