कोरोनावायरस : दूसरे राज्यों में फंसे 10 लाख लोगों को निकालकर लाएगी योगी सरकार

ATN:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे प्रदेशों से मजदूरों की वापसी को देखते हुए क्वारंटीन सेंटर, शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन को तैयार रखने को कहा है. अधिकारियों को करीब 10 लाख लोगों के लिए ये व्यवस्थाएं करने को कहा है.



प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से देश के दूसरे राज्यों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की तैयारी कर ली है.इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने उन नोडल अधिकारियों के नाम, फोन नंबर और ईमेल जारी किए हैं, जिन्हें सरकार ने अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए नियुक्त किया है.


बुधवार को जारी आदेश में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूर, पर्यटक, छात्र और अन्य लोग कुछ शर्तों के साथ अपने शहर लौट सकते हैं. मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि लोगों को वापस लाने के काम में लगने वाली बसें पूरी तरह से सैनिटाइज होंगी और यात्रा के दौरान बस में बैठने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दूसरे राज्यों में फंसे लोगों से अपील की कि वो संयम बनाए रखें और घर के लिए पैदल ही न निकल पड़ें. उन्होंने कहा कि राज्यों से संपर्क फंसे हुए लोगों को निकालने की विस्तृत योजना बनाई जा रही है, ताकि लोग सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें. उन्होंने लोगों से स्थानीय सरकारों से संपर्क बनाए रखने की अपील की है.


प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न राज्यों को चिट्ठी लिखकर उनके यहां काम कर रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों की विस्तृत जानकारी मांगी है. इसके साथ ही उनके नाम, मोबाइल नंबर, पता और मेडिकल रिपोर्ट मांगी गई है. प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश में फंसे हुए मजदूरों को गुरुवार को और गुजरात में फंसे मजदूरों को शुक्रवार को बसों से वापस लाया जाएगा.


 


उत्तर प्रदेश सरकार ने 28-29 मार्च को दिल्ली से करीब 4 लाख लोगों को निकालने की व्यवस्था की थी. वहीं हरियाणा और राजस्थान से करीब 50 हजार लोगों को निकाला जा चुका है. हरियाणा से और 13 हजार लोगों को वापस लाया जा रहा है.



इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार राजस्थान के कोटा में फंसे हुए करीब साढ़े 11 हजार छात्र-छात्राओं को वहां से निलाका था. इसी तरह प्रयागराज में फंसे अलग-अलग जिलों के करीब 15 हजार छात्रों को उनके घर पहुंचाया था.


मुख्यमंत्री का निर्देश


प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरे राज्यों से मजदूरों को वापस लाने की प्रभावी योजना बनाई जानी चाहिए.


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाए, जिससे कोई भी बिना इजाजात के प्रदेश में घुस न सके.


इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को करीब 10 लाख लोगों के लिए क्वारंटीन सेंटर, शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन बनाने के निर्देश दिए हैं.


उन्होंने कहा कि ये क्वारंटीन सेंटर, शेल्टर होम और कम्युनिटी किचन कॉलेजों की इमारतों में बनाए जाएं. शौचालयों और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए.



इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने घर में क्वारंटीन किए गए लोगों पर नजर रखने के लिए नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी और एनएसएस के स्वयंसेवकों की मदद लेने का सुझाव दिया है.


उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर से घर भेजने से पहले मजदूरों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ जैसी जगहों से लौट रहे छात्रों की एक सूची बनाने के भी निर्देश दिए हैं.