मध्य प्रदेश का यह जिला हुआ कोरोना फ्री, सभी की रिपोर्ट आईं निगेटिव

ATN:अशोकनगर (म.प्र.) : लॉकडाउन के तीसरे चरण के साथ ही कोरोना पॉजिटिव के भी मामले कम होते नजर आ रहे है, जो काफी राहत भरा है। हालांकि यह राहत कितने दिनों का होगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक ऐसी खबर आ रही है, जो मध्य प्रदेश की जनता के लिए काफी खुशी भरा है। गौरतलब है कि गत दिवस जिले की ईसागढ तहसील निवासी शांति बाई लोधी की भोपाल स्थित एम्स हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव के तहत मौत हो गई थी। जिस कारण जिले के ईसागढ क्षेत्र के तीन स्थानों से जिला स्वास्थ विभाग द्वारा कोरोना वायरस संबंधी जांच हेतु सैंपल लिए गए। जिनमें मुख्य स्थान जहां महिला निवास करती थी, जहां महिला का पति काम पर जाता था और ईसागढ स्थित शासकीय चिकित्सालय जहां पर महिला का उपचार हुआ था। इन्हीं तीनों जगह से जो सैंपल लिए गए थे उन सभी सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है ।




साथ ही महिला का उपचार शासकीय जिला चिकित्सालय अशोकनगर में भी किया गया था। महिला के संपर्क में आए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरो की रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है जिससे कि अब जिले को कोरोना का अब कोई खतरा नहीं है । इस मामले में खास बात यह है कि महिला विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी और उसे जिला चिकित्सालय द्वारा उपचार हेतु भोपाल एम्स रेफर किया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। महिला शांति बाई की मृत्यु के पश्चात आई जांच रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया, जिसे लेकर सवाल खड़े हो गए थे कि अशोकनगर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरो के द्वारा महिला का उपचार किया गया था। तब उसमे कोरोना सम्बंधित कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए जिस कारण उसकी कोरोना जांच नहीं कराई गई । महिला की मृत्यु के बाद जिला चिकित्सालय एवं जिला प्रशासन हरकत में आया था और जिला चिकित्सालय के उन डॉक्टरो के सैंपल लिए गए जिन्होंने महिला का इलाज किया ।


इस दौरान वार्ड में भर्ती अन्य मरीजो के साथ-साथ उससे मिलने आये लोगों की भी जांच की गई । महिला की मृत्यु के बाद महिला का पति अजब सिंह लोधी भोपाल मे था, जो भोपाल से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे एक एंबुलेंस पकड़ कर उसके सेंम्पल जांच हेतु भेजे । जिन सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि भोपाल द्वारा जो जांच रिपोर्ट दी गई थी उसमें मृतक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली तो आखिर महिला को कोरोना कहां से हुआ । लोगों का कहना है भोपाल उपचार के दौरान कोरोना हुआ होगा । हालांकि जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब जिले में लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली है।