ATN:भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3138 हो गई है. मध्य प्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा बुधवार शाम जारी नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 185 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहींं, कोरोना से इंदौर में 81 और भोपाल में 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
1099 मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1854 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1615 की हालत स्थित है जबकि 239 मरीज गंभीर हैं. कुल 1099 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
इंदौर में मरीजों की संख्या पहुंची 1681
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या भी अब कंट्रोल में होती दिखाई देने लगी है. इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1681 हो गई है. जिनमें से अब तक 81 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 491 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
भोपाल में अब तक 20 लोगों की मौत
वहीं, राजधानी भोपाल में अब तक 605 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 20 की मौत हो गई है. जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. इसके अलावा विदिशा में 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें सभी 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उज्जैन में 184 मरीजों में से 40 की मौत हो गई तो वहीं 26 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 109 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 15 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है. ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7 है जिसमें से 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.