ATN:ग्वालियर. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर (Pradhumn Singh Tomar) ने शुक्रवार को अपने बेटे रिपुदमन सिंह के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया. पूर्व मंत्री ने बेटे के साथ मिलकर करीब एक घंटे तक सड़क और टॉयलेट की सफाई की. बता दें कि गुरुवार को पूर्व मंत्री तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की थी. अब पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को सफाई अभियान पर निकल पड़े. हजीरा के कांचमील इलाके के पार्क के रहवासियों ने पूर्व मंत्री से गंदगी की शिकायत करते हुए सफाई कराने की मांग की थी.
शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह पूर्व मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर खुद ही पैदल निकल पड़े. नवीन पार्क के आसपास की सड़कों पर मंत्री तोमर ने झाडू लगाकर सफाई की. सड़कों की सफाई के बाद वो तोमर पार्क के पास स्थित सरकारी टॉयलेट पहुंचे और फिर गंदे पड़े टॉयलेट को साफ किया. तोमर का कहना है कि उनके क्षेत्र की जनता की परेशानियों को दूर करना उनकी जिम्मेदारी है. इसी को निभाने के लिए वो सफाई अभियान पर निकल पड़े हैं.
पूर्व मंत्री के बेटे ने भी दिया साथ
प्रधुम्न सिंह तोमर के साथ उनका बेटा रिपुदमन सिंह भी पिता का हाथ बंटाने पहुंचा. रिपुदमन ने भी झाड़ू लगाई और फिर पार्क के बाहर पड़े कूड़े-करकट को तगाड़ी में भरकर फेंका. पूर्व मंत्री के बेटे ने कहा कि वो भी अपने पिता के सेवा कार्यों में हाथ बंटाने के लिए निकला है.
बता दें कि गुरुवार को चेकिंग के दौरान रिपुदमन सिंह का पुलिसकर्मियों से विवाद हुआ था. विवाद का ये वीडियो वायरल भी हुआ था. जब पिता प्रधुम्न सिंह तोमर को इसकी खबर लगी तो उन्होंने बेटे को उसके बुरे बर्ताव के लिए फटकार लगाई थी. यह ही नहीं उन्होंने अपने बेटे के साथ चालान भी कटवाया था.