मध्यप्रदेश में कोरोना 2942 पॉजीटिव, 165 मौतें, 856 हुए स्वस्थ्य

ATN:मध्यप्रदेश में कोरोना कहर अब तक 2942 लोगों को गिरफ्त में ले चुका है। सोमवार को 105 नए मरीज और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके चलते अब तक प्रदेश में 165 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 77 मौतें इंदौर में हुई हैं। अभी भी 61 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। राज्य के कोरोना हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को राज्य में 2942 पॉजीटिव मरीज दर्ज किए गए। इनमें सबसे ज्यादा 1611 इंदौर और दूसरे नंबर पर 563 भोपाल में हैं। चिंता ये कि इंदौर में 77 मौतें हुई हैं, जबकि उज्जैन में 35 मौतें हो चुकी हैं। उज्जैन की डेथ-रेट मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा है। हालांकि राहत की बात ये कि अभी तक प्रदेश में 856 मरीज स्वस्थ हेाकर घर भी लौट चुके हैं।
--
शिवराज का रिव्यु : संक्रमण फैलने पर चिंता-



कोरोना के पॉजीटिव मरीज बढऩे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। सोमवार को कोरोना की स्थिति के रिव्यु में शिवराज ने कहा कि नए क्षेत्रों में संक्रमण नहीं फैलना चाहिए। शिवराज ने उज्जैन में विशेष टीम भेजने और बुरहानपुर व अन्य गंभीर होते जिलों में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। सीएस इकबाल सिंह बैंस ने भी देर शाम रेड जोन के कलेक्टरों से संवाद किया। इसमें जिलों की स्थिति को लेकर अपडेट रिपोर्ट ली गई।
--
कोरोना का कहर : कहां कितने पॉजीटिव मरीज-
इंदौर- 1611
भोपाल- 563
उज्जैन- 166
जबलपुर- 98
खरगौन- 77
रायसेन- 59
धार- 55
खंडवा- 47
होशंगाबाद- 36
मंदसौर- 36
बड़वानी- 26
देवास- 26
बुरहानपुर- 34
रतलाम- 16
मुरैना- 17
विदिशा- 13
आगरमालवा- 12
शाजापुर- 07
सागर- 05
छिंदवाड़ा- 05
ग्वालियर- 05
श्योपुर- 04
अलीराजपुर- 03
शहडोल- 03
हरदा- 03
शिवपुरी- 02
टीकमगढ़- 02
रीवा- 02
अनूपपुर- 02
बैतूल- 01
डिंडौरी- 01
अशोकनगर- 01
पन्ना- 01
निवाड़ी- 01
सतना- 01
अन्य राज्य- 02
कुल- 2942
--
कहां कितनी मौतें-
इंदौर- 77
भोपाल- 15
उज्जैन- 35
जबलपुर- 01
खरगौन- 07
रायसेन- 03
धार- 01
खंडवा- 06
होशंगाबाद- 03
मंदसौर- 03
देवास-07
बुरहानपुर- 03
आगरमालवा- 01
शाजापुर- 01
छिंदवाड़ा- 01
अशोकनगर - 01
कुल- 165