मध्यप्रदेश में रेलवे IG का कुक कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार होम क्वारंटाइन

ATN:भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसारता जा रहा है। बड़ी खबर आ रही है राजधानी भोपाल से जहां रेल IG भोपाल जयदीप प्रसाद 4 इमली में रहते हैं। उनके परिवार में उनके साथ उनकी पत्नी और एक बेटा रहता है। उनके बंगले पर पुलिस विभाग का कुक है। बुधवार को उनके कुक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, और जब ये रिपोर्ट आई तब कुक IG के बंगले पर ही था और वह खाना बना रहा था। कुक के पॉजिटिव होने की बात जैसे ही IG को लगी वैसे ही उन्होंने उसे चिरायू अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।



वहीं कुक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने IG जयदीप प्रसाद सहित पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया है। अब बंगले में मौजूद सभी लोग 13 मई तक क्वारंटाइन रहेंगे। फिलहाल बंगले में किसी के भी आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
बता दें कि कुक जहांगीराबाद में रहता है, और ये एऱिया सबसे ज्यादा संक्रमित है। जानकारी के अनुसार कुक रोजाना इसी इलाके से IG के सरकारी बंगले पर खाना बनाने के लिए जाता था। आशंका जताई जा रही है कि कुक को इसी क्षेत्र से कोरोना का संक्रमण हुआ।