पालघर केस में अब नहीं चलेगी लीपापोती, संतों को न्याय खुद दिलाएंगे सुब्रमण्यम स्वामी !

ATN:पिछले महीने के अंत में महाराष्ट्र से आई एक खबर ने पूरे देश को हिला दिया. पालघर में मिशनरी प्रभाव वाले इलाके में 2 साधुओं को उन्मादी भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया. जब भगवाधारी संतों को मौत के घाट उतारा जा रहा था तब उसी स्थान पर महाराष्ट्र की पुलिस और कई सियासी पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद थे.



इस वारदात से संतों में आक्रोश है. हिंदूवादी संगठन और संतों का कहना है कि इस मामले में महाराष्ट्र की सरकार बड़े पैमाने पर लीपापोती कर रही है, असल अपराधियों और षड्यंत्र को छिपाया जा रहा है. और जब पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने पालघर कांड को लेकर सोनिया गाँधी से सवाल पूछा तो उनके खिलाफ 200 केस दर्ज कर दिए गए.


अब पालघर साधुओं के केस में बड़ी जानकारी ये सामने आई है. खबर है कि देश में कई बड़े केस लड़ चुके राज्यसभा सांसद और मशहूर वकील सुब्रमण्यम स्वामी पालघर साधुओं के लिए केस लड़ेंगे. इस बात की जानकारी सुब्रमण्यम स्वामी के साथ काम करने वाले वकील इश्करण सिंह भंडारी ने दी.


भंडारी ने कहा कि डॉ स्वामी अब पालघर के संतों का केस लड़ेंगे, वो इस केस को उठाएंगे, और अदालत के सामने रखेंगे. बता दें की स्वामी ने कांग्रेस और खासकर गांधी परिवार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कई केस लड़े है. इनमें कोयला घोटाला, 2G घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला जैसे केस है.