राजस्थान के मंत्री की तारीफ कर रहे है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता गण

ATN:भरतपुर: प्रदेश के सियासी गलियारों में एक चर्चा से हलचल हो गई है, जिसमें कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह की तारीफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं.


यही नहीं, बीजेपी पार्टी के सहयोगी नेता और सांसद हनुमान बेनीवाल अब ट्वीट के जरिए विश्वेंद्र सिंह को ऊर्जा जलदाय और गृह जैसा मजबूत मंत्रालय देने की भी मांग गहलोत सरकार से कर रहे हैं. भरतपुर और नागौर सहित जाट नेताओं के इस सियासी गठजोड़ की राजनीति में अलग मायने निकाले जा रहे हैं. 


ज़ी मीडिया ने जब इन मसलों पर कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह से खास बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह जो भी कहते हैं, सत्य कहते हैं. जहां तक सवाल अन्य पार्टी के नेताओं का उनके ट्वीट को रीट्वीट कर तारीफ करने का है, तो यह उनका बड़प्पन है. 


मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि आरटीडीसी में जो हो रहा है, उसकी उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है क्योंकि आरटीडीसी लगातार घाटे में है, उसमें कहां गबन हुआ है, सबकी जांच होनी चाहिए. इस मामले पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने तारीफ कर दी. यह अच्छा है कि दो विपक्षी पार्टयों के नेताओं के बीच अगर इस तरह सही मुद्दों पर इंटरेक्शन सही है.


मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि जहां तक सवाल जाट नेताओं के गठजोड़ या एक जाति विशेष की बात है तो यह संयोग है लेकिन उनके ट्वीट की पीसीसी चीफ भी तारीफ कर चुके हैं. इस बीच विश्वेंद्र सिंह भले ही कुछ भी कहे लेकिन यह नया सियासी गठजोड़ क्या रंग दिखाएगा, यह देखना होगा.


साभार जी मिडिया