ATN:रेड जोन में शामिल होने के बाद भी मुजफ्फरनगर जिले के लोगों को जिला प्रशासन ने लॉकडाउन में बड़ी राहत दी है। लॉकडाउन में ढील के समय यानी सुबह 6 से 9 बजे तक के जरूरी सामान दूध, फल, सब्जी और किराना दुकानों के साथ अब सप्ताह में तीन दिन हार्डवेयर, बिजली, सेनेट्री, फ्रिज, एसी, कूलर-पंखे की दुकाने भी खोली जाएंगी। यह आदेश जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गर्मी को देखते हुए दिया है।
मुजफ्फरनगर डीएम सेल्वा कुमारी जे का कहना है कि जनहित को देखते हुए सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को जरुरी सामानों के साथ बिजली के सामान, हार्डवेयर, सैनेट्री, कूलर, फ्रिज, एसी व पंखे की दुकानें भी सुबह छह से 9 बजे तक खोली जाएंगी।
इन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए भी सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया है। बता दें कि जिला प्रशासन ने प्लंबर, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रोनिक्स के साथ कूलर, एसी और फ्रिज आदि के मैकेनिकों को पास दे रखें हैं, जिन्हे सुबह के समय घरों में जाकर काम करने की छूट दी गई है।
डीएम के आदेश के बाद जहां गर्मी से बेहाल लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, पंखे, कूलर, एसी आदि दुकानदार स्टॉक में रखा हुआ सामान बेच सकेंगे। बता दें कि प्रशासन किसानों के साथ ही उनके काम में आने वाले कृषि यंत्रों व खाद-बीज की दुकानों को खोलने के आदेश पहले ही दे चुका है। अब सुबह के समय बाजार में चहल-पहल बढ़ने की उम्मीद है।