संक्रमण के आधार पर मध्यप्रदेश बंटा 3 जोन में, रेड जोन में इंदौर, भोपाल, उज्जैन

ATN:


मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश में स्थिति खौफनाक और बदतर होती जा रही है। मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के प्रसार के मामले में देश में टॉप थ्री में हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के अधिकतर मामले इंदौर, भोपाल, उज्जैन से सामने आये हैं इसे देखते हुए इन स्थानों को रेड जोन में रखा गया है। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के आधार पर तीन जोन में बांटा है।


यलो जोन


सीहोर, सीधी, कटनी, छतरपुर, झाबुआ, नीमच पन्ना ,दतिया ,अशोकनगर, गुना, भिंड, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, सिंगरोली, रीवा, बालाघाट, मंडला सिवनी, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और निवाड़ी जिला है इन जिलों में लॉकडाउन से राहत दी गई है।


रेड जोन


इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, खरगोन, मुरैना बड़वानी, होशंगाबाद ,खंडवा, धार, देवास और विदिशा।


ऑरेंज जोन


राजगढ़, अलीराजपुर, आगर मालवा, टीकमगढ़, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, सागर, रायसेन, शिवपुर, बेतूल, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और ग्वालियर। इन सभी जिलों में कुछ इलाकों को छोड़कर थोड़ी राहत मिलेगी।