UP में अचानक हुआ कोरोना-ब्लास्ट, एकसाथ इतने मरीज, सोच में डूबे मुख्यमंत्री !

ATN:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. प्रदेश के हर जिले से नए मरीजों का सामने आना बदस्तूर जारी है. बुधवार को भी विभिन्न जनपदों में नये मरीज सामने आये हैं. लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को जांच किये गए 1524  सैम्पल में से बुधवार को 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें लखनऊ 15, कन्नौज के 10 तथा कानपुर और फर्रुखाबाद के 06-06 मरीज शामिल हैं. हालांकि इनमें कई मरीजों की दोबारा जांच भी करवाई गई है


लखनऊ के रोगियों में 57 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय पुरुष, 60 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय महिला, 26 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, 69 वर्षीय पुरुष और 21 वर्षीय युवक है.


कानपुर के रोगियों में (06),34 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बालिका, 53 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष और 46 वर्षीय पुरुष है


कन्नौज के रोगियों में 29 वर्षीय पुरुष, 69 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 41 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष और 14 वर्षीय बालक है.


फर्रुखाबाद के मरीजों में 26 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय पुरुष और 32 वर्षीय महिला है.