उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मिले महाराष्ट्र से हरदोई लौटे दो युवक

ATN: लखनऊ/हरदोई। महाराष्ट्र में काम करने वाले हरदोई के दो युवकों की रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों युवक आठ मई को कन्नौज पहुंचे थे और नौ मई को खुद ही कोरोना की जांच के लिए कन्नौज के जिला अस्पताल में नमूना दिया था। दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पर जिला प्रशासन ने उन्हें लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित कोविड-19 अस्पताल भेज दिया है। इससे पहले जिले में मिले दो कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।



बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवक महाराष्ट्र के ठाणे के अरौली स्थित बिस्कुट फैक्टरी में कार्य कर रहा था। लॉकडाउन के दौरान फैक्टरी बंद होने पर वह पांच मई को अपने गांव आने के लिए पैदल निकला था। रास्ते में पिकअप में लिफ्ट लेकर आठ मई की रात कन्नौज पहुंचा। नौ मई की सुबह सेहत को लेकर शंका होने पर उसने कन्नौज के जिला अस्पताल जाकर कोरोना का टेस्ट कराया। अस्पताल प्रशासन ने उसका नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज भेजा था। अस्पताल प्रशासन ने युवक को होम क्वारंटीन होने को कहा। नौ मई की रात वह अपने गांव पहुंच गया। सोमवार को उसकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कन्नौज के सीएमओ ने इसकी सूचना हरदोई के सीएमओ को दी तो खलबली मच गई। बिलग्राम सीएचसी के अधीक्षक डा. विनीत तिवारी के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची और पॉजिटिव पाए गए युवक से पूरी जानकारी लेने के बाद उसे विशेष एंबुलेंस से लखनऊ भेज दिया



कोरोना पॉजिटिव दूसरा युवक माधौगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। वह महाराष्ट्र में बेकरी फैक्टरी में काम करता था। एक टेंपो से मुंबई से आठ मई की रात कन्नौज पहुंचा था और नौ को एहतियातन खुद जांच कराने कन्नौज के जिला अस्पताल गया। वहां नमूना देने के बाद पैदल ही गांव के लिए निकला था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हरदोई सीएमओ डा. एसके रावत को इसकी जानकारी मिली। माधौगंज सीएचसी के अधीक्षक डा. संजय कुमार की टीम ने युवक को लखनऊ भेज दिया है।